Lok Sabha Elections 2024: अखिलेश की होगी ताजपोशी, 28 को राज्य सम्मेलन और 29 को राष्ट्रीय अधिवेशन

UP NEWS: 2024 लोकसभा के चुनावी मैदान (Lok Sabha elections 2024) में उतरने से पहले पार्टी को मजबूत करने में जुटी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपना राज्य सम्मेलन व राष्ट्रीय अधिवेशन (State conventions and national conventions) की तारीखें तय कर दी हैं. 28 सितंबर को राज्य सम्मेलन और 29 सितंबर को लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। यह सपा का 11वां राष्ट्रीय अधिवेशन है.
इसमें देश-प्रदेश की राजनीति और आर्थिक स्थिति पर चर्चा की जायेगी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) एवं प्रदेश अध्यक्ष (State President) को चुना जायेगा। इस राज्य सम्मेलन में समाजवादी पार्ट अपनी कारगर भूमिका की दिशा को भी सुनिश्चित करेगी।
आपको बता दे कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने 15 सितंबर को राष्ट्रीय व राज्य सम्मेलन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, "जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश व प्रदेश में राजनीतिक और आर्थिक संकट को पैदा किया है और लोकतांत्रिक व्यवस्था (Democratic System) के साथ खिलवाड़ किया है. उससे निपटने के लिए इन सम्मेलनों में पार्टी की भूमिका के बारे में चर्चा होगी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।"
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र की बदहाली, बढ़ते भ्रष्टाचार, किसानों और नौजवानों के साथ धोखा आदि मामलो पर राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी।
मोहम्मद अनवार खान